Welcome to Nivaran Multispeciality Hospital, Hisar – Advanced Care for Bone, Joint & Respiratory Diseases. Book Your Appointment Today!

Events

All Event Detials

Group Of Certified & Experienced Doctors

चिंताजनक : भारत में 34 मिलियन से अधिक अस्थमा के रोगी : डॉ. चावड़ा

Date: June 3, 2025
Time: 12:00 am - 12:00 am
Latest Event
WhatsApp Image 2025-05-29 at 4.20.54 PM

अस्थमा मुख्य रूप से वायु मार्ग में सूजन और संकुचन के कारण होता है जिसमें सांस लेने में कठिनाई होती है यह कई कारणों के ट्रिगर हो सकता है जिससे एलर्जी, संक्रमण, और वायु प्रदूषण शामिल है। सर्दी जुकाम फ्लू जैसे वायरल संक्रमण भी अस्थमा के लक्षणों को बढा सकते है। यह बात निवारण मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के चिकित्सक डॉ. अश्वेन्द्र सिंह चावड़ा व माधव चिल्ड्रन हॉस्पिटल के डॉ. अजीत सिंह टेलटिया ने पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि अस्थमा सांस संबंधी बीमारी है जो दुनिया भर में प्रभावित करती है दुनिया भर में 262 मिलियन से अधिक लोग अस्थमा की बीमारी से प्रभावित है। भारत में 34 मिलियन से अधिक लोग अस्थमा के रोगी है और वैश्विक मौत में 42 प्रतिशत भारत के लोग अस्थमा के कारण अपनी जान गवां देते है। इस अवसर पर सुनील कुमार, नरेंद्र कुमार व अन्य मौजूद रहे।

Meddox Are A Medical And Health Department Provider Institutions. Suitable For Healthcare, Medical, Doctor, Dental, Dentist, Pharmacy, Health And Any Related Medical Care Field.

Contact Info

Follow Us

Cart(0 items)

No products in the cart.